चुनाव खत्म होते ही डीटीएच बॉक्स से गायब हुआ Namo TV

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 08:22 AM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आपके टी.वी. स्क्रीन पर नजर आने वाला नमो टी.वी. अब गायब हो गया है। जितने रहस्यमय तरीके से यह चैनल आपके सैट टॉप बॉक्स में आया था उतने ही चुपचाप और रहस्यमय तरीके से यह डी.टी.एच. प्लेटफॉर्म से गायब हो गया है।

26 मार्च को लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले ही जब लोगों ने अपने टी.वी. चैनलों पर नमो टी.वी. को देखा तो चौंक गए। इस चैनल का पहले तो न कोई विज्ञापन आया था और न ही दर्शकों को किसी तरह की सूचना दी गई थी। जब विपक्ष के नेताओं को इस चैनल की जानकारी हुई तो हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस चैनल को सरकार का प्रोपेगैंडा मशीन करार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News