इंसानियत शर्मसार! नन्ही जान के साथ हुई हैवानियत, आंखें फोड़ी, कान भी नोचे और फिर नग्न करके...

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क। ओडिशा के अंगुल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के श्यामसुंदरपुर गांव में रविवार की सुबह एक 10 साल की बच्ची का नग्न शव नाले में मिला। शव पर चोटों के इतने गहरे निशान थे कि इसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई। बच्ची की आंखें फोड़ दी गई थीं और कान भी नोंच लिए गए थे। इस क्रूरता को देखकर ग्रामीणों ने पहले दरिंदगी और फिर हत्या का शक जताया है।

कैसे लापता हुई बच्ची?

यह बच्ची 5वीं कक्षा की छात्रा थी। शनिवार शाम को वह खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई थी। परिवार ने रात भर उसकी तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगली सुबह गांव में उस वक्त सनसनी मच गई जब नाले में उसकी लाश मिली।

ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, सड़क जाम

इस जघन्य अपराध से गुस्साए ग्रामीणों ने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने शबलभंगा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया जिससे अंगुल और बंटला के बीच यातायात कई घंटों तक ठप रहा। सूचना मिलते ही अंगुल के एसपी राहुल जैन पुलिस टीम, वैज्ञानिक दल और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें: चीखों से गूंजी जन्मदिन की पार्टी, युवती को फ्लैट में बुलाया और फिर दरवाजा बंद कर कभी एक ने तो कभी दूसरे ने...

जांच में जुटी पुलिस 

वहीं पुलिस ने इस मामले में 'असामान्य मौत' का केस (संख्या 14/2025) दर्ज किया है। एसपी राहुल जैन ने ग्रामीणों को शांत रहने और पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News