‘नाइक को विदेशों से मिले 60 करोड़ रुपए, चार कंपनियां की शुरू’

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2016 - 12:50 AM (IST)

मुंबई : पुलिस ने बताया कि विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को विदेशों से 60 करोड़ रुपए की रकम मिली थी जिसे बाद में उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि नाइक ने चार ‘शेल’ कंपनियां भी शुरू कीं जिनके निदेशक उसके परिवार के सदस्य हंै। 
 
आर्थिक अपराध शाखा (ईआेडब्ल्यू) से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार वे कंपनियां शुरू करने के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि विदेशी फंड मिलने संबंधी मामले की जांच विदेशी अंशदान (विनियमन अधिनियम) के तहत की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि 60 करोड़ रुपए नाइक के खाते में कब जमा कराए गए और शेल कंपनियांे की स्थापना कब की गई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News