नायडू ने की राहुल गांधी से मुलाकात, नतीजों से पहले विपक्ष की बैठक होने की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की योजना पर चर्चा की। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से दो दिन पहले यह बैठक बुलाए जाने की संभावना है। 
PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के लिए निकलने से पहले नायडू ने राहुल से मुलाकात की। बंगाल में वह तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में रैलियां करेंगे। सूत्रों ने बताया कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख ने वीवीपीएटी मुद्दे, पांच चरणों के मतदान प्रतिशत और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के घटनाक्रमों पर चर्चा की। 

PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि नायडू और गांधी ने चुनाव के बाद के परिदृश्य पर भी चर्चा की और दोनों 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर लगभग सहमत हो गए। देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं और मतगणना 23 मई को होगी। नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के साथ मुलाकात कर बुधवार और गुरुवार को उनके साथ बंगाल में रैलियां भी करेंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News