3 साल पूरे होने पर नायडू ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि उनके मंत्रालय में यूपीए सरकार के 10 साल के कामों से भी ज्यादा काम महज 3 साल में हो चुका है। पिछले तीन सालों में नगरीय विकास मंत्रालय की बड़ी उपलब्धियां गिनाते हुए नायडू ने कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक कह सकता हूं कि 10 वर्ष की यूपीए सरकार के प्रयासों और लक्ष्य को हमने महज 3 साल में पूरा कर देश का शहरी परिदृश्य बिल्कुल बदल कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि  नगरीय मंत्रालय ने शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए 4 लाख करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। इसमें 1.38 लाख करोड़ 60 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने में खर्चे जाने हैं जबकि 0.78 लाख करोड़ कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन पर इसके अलावा 0.45 लाख करोड़ नए मेट्रो प्रोजेक्ट, 1.04 लाख करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सस्त घर बनाने पर खर्च होंगे। नायडू ने कहा कि स्वीकृत निवेश का यह पैमाना यूपीए के 10 सालों के दौरान अनुमोदित किए गए मद का तकरीबन 4 गुना अधिक है। उदाहरण के तौर पर हमने अब तक 18.75 लाख किफायती घरों के कंस्ट्रक्शन को स्वीकृत दी है जबकि यूपीए सरकार ने 10 सालों में कुल 13.80 घरों को स्वीकृत किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News