तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश विधानसभा हो सकती है भंग!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा राज्य विधानसभा को भंग किये जाने के 6 दिन बाद, अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी राज्य विधानसभा को भंग करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि तेलंगाना काके साथ ही आंध्र प्रदेश के चुनाव हो सकें।

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक, दोनों राज्यों के समय से पूर्व चुनाव कराए जाने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में साल के अंत में चुनाव होने हैं। अगर आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू राज्य एक सप्ताह के अंदर राज्य विधानसभा को भंग करने की घोषणा करते हैं तो तीन की बजाय पांच राज्यों में एक साथ चुनाव हो सकते हैं।

PunjabKesari

इससे पहले 6 सितंबर को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने राज्य विधानसभा को भंग कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था, जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक सीएम की जिम्मेदारी दी है। दिलचस्प बात यह है कि अपने बड़े राजनीतिक दांव के बाद केसीआर ने अपनी टीआरएस पार्टी ने राज्य के 119 उम्मीदवारों में से 105 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं। उन्होंने अपने उन सीटों पर किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया है, जहां पर भाजपा विधायकों को सीट मिल सकती है, जिससे राज्य में अटकलें तेज हो गई हैं कि टीआरएस भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती है।

PunjabKesari

तेलंगाना के चुनावों की तिथि के अटकलों के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने स्पष्ट किया कि राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी पार्टी की सुविधानुसार नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News