'लोग फोटो खिंचवाने कैंब्रिज पहुंच जाते हैं और हम...' नागालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कसा तंज

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नागालैंड भारतीय जनता पार्टी के चीफ और हाल ही में कैबिनेट में शामिल हुए तेमजेन इम्ना लॉन्ग ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज की एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “लोग फोटो खिंचवाने कैंब्रिज पहुंच जाते हैं और हम?...समझ गए न? तेमजेन इम्ना अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। कई बार वह अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ऐसा लिख देते हैं...जो वायरल हो जाता है।


हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 32 वर्षीय इम्ना ने जीत दर्ज की है। उन्हें नागालैंड की नेफ्यू रियो की सरकार में मंत्री बनाया गया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना गुरु मानते हैं। दरअसल, तेमजेन इम्ना ने राहुल गांधी के दौरे इंग्लैंड दौरे को लेकर निशाना साधा है। जहां, राहुल गांधी ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण दिया था।

बता दें कि उत्सव के माहौल के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मौजूद लगभग 40 हजार दर्शकों को क्रिकेट कूटनीति की झलक देखने को मिली जब चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष एंथोनी अल्बानीज दोनों टीम के बीच मुकाबले से पहले यहां पहुंचे। मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती के अवसर पर अल्बानीज और मोदी ने मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर' लगाया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News