'लोग फोटो खिंचवाने कैंब्रिज पहुंच जाते हैं और हम...' नागालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कसा तंज
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नागालैंड भारतीय जनता पार्टी के चीफ और हाल ही में कैबिनेट में शामिल हुए तेमजेन इम्ना लॉन्ग ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज की एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “लोग फोटो खिंचवाने कैंब्रिज पहुंच जाते हैं और हम?...समझ गए न? तेमजेन इम्ना अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। कई बार वह अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ऐसा लिख देते हैं...जो वायरल हो जाता है।
लोग Photo खिंचवाने Cambridge पहुंच जाते हैं ! 🌆
— Temjen Imna Along (@AlongImna) March 9, 2023
और हम ?...
समझ गए न ?😉 pic.twitter.com/qMGgtO0YgN
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 32 वर्षीय इम्ना ने जीत दर्ज की है। उन्हें नागालैंड की नेफ्यू रियो की सरकार में मंत्री बनाया गया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना गुरु मानते हैं। दरअसल, तेमजेन इम्ना ने राहुल गांधी के दौरे इंग्लैंड दौरे को लेकर निशाना साधा है। जहां, राहुल गांधी ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण दिया था।
बता दें कि उत्सव के माहौल के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मौजूद लगभग 40 हजार दर्शकों को क्रिकेट कूटनीति की झलक देखने को मिली जब चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष एंथोनी अल्बानीज दोनों टीम के बीच मुकाबले से पहले यहां पहुंचे। मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती के अवसर पर अल्बानीज और मोदी ने मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर' लगाया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा