मंदी के बावजूद Mutual Fund का शानदार रिटर्न: 10,000 की SIP से बन गए 5.31 करोड़ का फंड

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय शेयर बाजार में पिछले साल सितंबर के अंत से जारी गिरावट ने अब तक निवेशकों  के कारण लाखों करोड़ रुपये डूब चुके हैं, जिससे स्टॉक निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी झटका लगा है। खासतौर पर, जो निवेशक हाल ही में SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश शुरू कर चुके हैं, उन्हें इस गिरावट का अधिक प्रभाव झेलना पड़ा है। हालांकि, जो लोग लंबे समय से SIP में निवेश कर रहे हैं, उनके लिए यह गिरावट ज्यादा नुकसानदायक साबित नहीं हुई।

 19.03% XIRR से शानदार रिटर्न, 25 साल में 17 गुना बढ़ा पैसा

अगर कोई निवेशक लंबे समय तक SIP में निवेश बनाए रखता है, तो गिरावट के बावजूद उसके रिटर्न पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। एक ऐसी ही म्यूचुअल फंड स्कीम है—SBI Long Term Equity Fund, जिसने 25 साल में निवेशकों को 19.03% XIRR के साथ शानदार रिटर्न दिया है।

अगर आपने 25 साल पहले इस स्कीम में सिर्फ ₹10,000 की SIP शुरू की होती, तो आपका कुल निवेश ₹30 लाख होता। लेकिन इस स्कीम ने आपके निवेश को 5.31 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया, यानी 17 गुना से ज्यादा ग्रोथ!

 बाजार में गिरावट के बावजूद लंबी अवधि के निवेशकों को फायदा

इस वक्त बाजार में गिरावट जारी है, लेकिन यह स्कीम निवेशकों को निराश नहीं कर रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें निवेशकों ने लंबी अवधि तक SIP जारी रखी। विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार में अस्थिरता के बावजूद SIP लंबी अवधि के लिए निवेश का एक भरोसेमंद तरीका है।

  SIP से कैसे बनाएं बड़ा फंड?

- निरंतर निवेश करें: बाजार की गिरावट से घबराने के बजाय, SIP को जारी रखना बेहतर होता है।
 -लॉन्ग टर्म व्यू रखें: ज्यादा समय तक निवेश करने से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।
- विविधता बनाए रखें: पोर्टफोलियो में विविध म्यूचुअल फंड्स को शामिल करें।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News