मुंबई में आपस में ही भीड़ गए मुसलमान भिड़े, जमकर हुई हाथापाई
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ईद के मौके पर मुंबई के भिंडी बाजार में बोहरा और सुन्नी समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि 29 मार्च की शाम जब दोनों समुदायों के लोग नमाज अदा करने जा रहे थे, तभी रास्ते को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दोनों पक्षों के बीच झड़प जारी रही। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, भीड़ अधिक होने और आने-जाने का रास्ता कम होने की वजह से विवाद हुआ। फूल गली की मस्जिद में जाने वालों को दिक्कत हो रही थी, जिससे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई और फिर झड़प में तब्दील हो गई। इस क्षेत्र में बोहरा समुदाय की बड़ी इबादतगाह स्थित है, जिसके कारण वहां भीड़ अधिक होती है। सोशल मीडिया पर इस झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।
🚨EID SPECIAL 💥
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) March 31, 2025
Bhendi Bazar , Mumbai : Sunni and Dawoodi Bohra Muslims clashed with each other over eatery in mosque.
While , 70 cr approx Hindus of all state , all caste , all language came took bath at same ghat in Mahakumbh and nothing of this short happened.
It’s all… pic.twitter.com/Y37u1AAIVL
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी जयपुर की ईद
सोमवार सुबह जब मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे, तब भगवा वस्त्र धारण किए कुछ हिंदू श्रद्धालु वहां पहुंचे और नमाजियों पर फूल बरसाए। इस भावनात्मक दृश्य को देखकर कई लोग भावुक हो गए और इसे गंगा-जमुनी तहजीब का सशक्त उदाहरण बताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी
इन घटनाओं को देखते हुए यूपी, राजस्थान और मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
ईद का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
स्थानीय प्रशासन और धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे ईद का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।