Whatsapp पर पत्नी को मैसेज कर कहा- ‘तलाक तलाक तलाक’

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 12:40 PM (IST)

हैदराबाद: तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं के अधिकार पर जारी विवाद के बीच हैदराबाद से एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 506 आर/डब्ल्यू 34 के तहत सनातननगर पुलिस स्टेशन में सुमैना शारफी ने 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में सुमैना ने कहा, औवैस तालिब के साथ उनका निकाह 2015 में हुआ था और पिछले साल 28 नवंबर को पति ने इस निकाह को खत्म करते हुए व्हाट्सएप्प पर ‘तलाक तलाक तलाक’ का मैसेज भेजकर इस रिश्ते को खत्म कर दिया। 

PunjabKesari

सुमैना ने बताया कि मेरे निकाह के बाद, मेरे पति की अम्मा जान दरबार में काला जादू करती हैं। मैं और मेरे पति एक माह के लिए दुबई में थे। हमारे लौटने के बाद उन्होंने मेरे साथ नौकर जैसा बर्ताव किया, यहां तक कि मुझे सही तरीके से खाना नहीं दिया जाता था। अम्मा ने मुझ पर अपने दूसरे पति के साथ संबंध बनाने का दवाब भी डाला और इंकार करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। मुझे 6 दिनों तक कमरे में बंद कर दिया गया। मेरे पिता आए और मुझे घर ले गए। इसके बाद, मैंने अपने पति से इस मामले पर कई बार बात करने की कोशिश कि लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया। इसके कुछ ही दिनों बाद उसने मेरे व्हाट्सएप्प पर ‘तलाक तलाक तलाक’ का मैसेज किया। मामले की जांच जारी है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News