तीन तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज करेगी अपना रुख साफ, बैठक जारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 05:23 PM (IST)

भोपाल: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वर्किंग कमेटी की पहली मीटिंग भोपाल में हो रही है। इस बैठक में तीन तलाक और बाबरी मस्जिद जैसे विषयों पर चर्चा की जा रही है।

मीटिंग के एजेंडा में दो महत्वपूर्ण बिंदू सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर दिए गए फैसले और बाबरी मस्जिद शामिल हैं। एक दिन चलने वाली इस मीटिंग में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर दिए गए फैसले पर अपने पक्ष पर निर्णय लेगी। 

इससे पहले बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने इस मुद्दे पर जारी सियासत पर नाखुशी जताई और कहा कि रूलिंग पार्टी हिन्दू और मुसलमानों को लड़ाकर सियासी फायदा उठाना चाहती है। बैठक में तीन महिला मेम्बर भी शामिल हैं।

 भोपाल के इंद्रा प्रियदर्शिनी कॉलेज खानूगांव में जारी इस मीटिंग में शामिल होने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना रब्बे हाशमी नदवी, महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी, उपाध्यक्ष डॉ. सईद कलबा सादिक, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम कासमी, सचिव जफरयाब जिलानी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत वर्किंग कमेटी के सभी 40 से ज्यादा सदस्य पहुंचे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News