बंगाल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मुर्शिदाबाद की छात्रा ने प्राप्त किया शीर्ष स्थान

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) की ओर से आयोजित कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में मुर्शिदाबाद जिले की एक लड़की ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। 8.19 लाख विद्यार्थियों में से 97 फीसदी से अधिक उत्तीर्ण हुए। परीक्षा के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किए गए। इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं नहीं हुई थीं और अंक छात्रों के पहले के अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर दिए गए।

परिषद की अध्यक्ष महुआ दास ने संवाददाताओं को बताया कि शीर्ष दस में 86 विद्यार्थी हैं और उनमें भी प्रथम स्थान एक छात्रा ने प्राप्त किया है। छात्रा मुर्शिदाबाद के अल्पसंख्यक समुदाय से है और उसने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। परिषद ने टॉपर का नाम नहीं बताया क्योंकि इस वर्ष कोई आधिकारिक मेधा सूची घोषित नहीं की गई है। दास ने बताया कि इस वर्ष 8,19,202 विद्यार्थी बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले थे, इनमें से 97.69 फीसदी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि ‘ए-ग्रेड' पाने वाले छात्रों की संख्या इस वर्ष 95,758 है, जो पिछले वर्ष के 96,825 के मुकाबले कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News