हत्यारिन मां ! 3 महीने के बेटे को पानी में डुबाया, इस छोटी सी वजह के चलते उठाया ये कदम
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में एक महिला ने अपने 3 महीने के बेटे को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि वह बहुत रो रहा था। यह घटना दिल दहला देने वाली है, जहां एक मां ने अपनी छोटी सी परेशानी का हल एक खौफनाक तरीके से निकाला। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामला अब जांच के दायरे में है।
बच्चे का शव पानी की टंकी में मिला-
यह घटना शनिवार की है जब करिश्मा बघेल ने अपने नवजात बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला का दावा था कि उसका बेटा कहीं गायब हो गया है। इसके बाद महिला के पति दिलीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और 7 अप्रैल को महिला के घर के पानी की टंकी में बच्चे का शव बरामद किया।
पुलिस को महिला पर हुआ शक-
शव मिलने के बाद पुलिस ने महिला पर शक जताया क्योंकि बच्चा घर के अंदर से गायब हुआ था और उसकी लाश भी घर के भीतर ही मिली। जब पुलिस ने महिला से सवाल किए, तो उसने कुछ विरोधाभासी बयान दिए, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
हत्या की वजह सामने आई-
पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि महिला पिछले कुछ समय से मानसिक और शारीरिक परेशानियों से जूझ रही थी। वह हमेशा अपने परिवार वालों से कहती थी कि उसका बच्चा बहुत रोता है और इससे वह परेशान हो गई है। इस तनाव की वजह से ही उसने यह खौफनाक कदम उठाया और बच्चे को पानी की टंकी में फेंक दिया।
महिला के बयानों में विरोधाभास-
इंस्पेक्टर डी.बी. बसिया के मुताबिक, महिला ने पहले बयान दिया कि उसने बच्चे को एक कमरे में रखा और बाथरूम चली गई, लेकिन जब वह वापस आई, तो बच्चा गायब था। यह बयान पुलिस के लिए संदेह का कारण बना और इसके बाद उन्होंने महिला पर और ध्यान केंद्रित किया।
पानी की टंकी में बच्चा डालने का तरीका-
पुलिस ने जांच में पाया कि पानी की टंकी में बच्चे का शव फेंकना असंभव था, क्योंकि टंकी की संरचना ऐसी थी कि बच्चा वहां दुर्घटनावश नहीं जा सकता था। इस वजह से महिला पर शक बढ़ गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला को गिरफ्तार किया गया-
पुलिस ने सोमवार रात को करिश्मा बघेल को गिरफ्तार कर लिया और अब महिला से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पर पहले से भी मानसिक समस्याओं का इतिहास था और उसका यह कदम किसी मानसिक दबाव या परेशानी का परिणाम हो सकता है।