निगम चुनाव : एक वार्ड के अनेक आवेदन, पार्टी के लिए बना दिक्कत

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 08:43 AM (IST)

चंडीगढ़ (राय): नगर निगम चुनाव के लिए शहर की राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने संभावित उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में लगी हुई है, हालांकि सभी पार्टियों ने चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों से आवेदन ले लिए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की और से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। उधर, आवेदन करने वाले कार्यकर्ता भी टिकट के लिए हरसंभव प्रयास करने में लगे हुए हैं। पार्टी को उम्मीदवारों के चयन में दिक्कत वहां आ रही है जिस वार्ड के लिए एक या उससे अधिक लोगों ने आवेदन किए हैं। अन्य पार्टियों के मुकाबले कांग्रेस में सबसे कम 100 आवेदन आए हैं। 


संभावित उम्मीदवार
सूत्रों के अनुसार पार्टी में अभी तक जिन संभावित उम्मीदवारों के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं उनमें वार्ड नंबर-1 से हरमोहिंदर सिंह लकी, वार्ड नं.-2 से दीपा दुबे, वार्ड नं.-3 से प्रदीप छाबड़ा की पत्नी रितू छाबड़ा, वार्ड नं.-4 से पूनम शर्मा, वार्ड नं.-5 से शीला फूल सिंह, वार्ड नं.-6 से कमलेश या ममता, वार्ड नं.-7 से हरफूलचन्द्र कल्याण, वार्ड नं.-8 से राजेश शर्मा, वार्ड नं.-9 से गुरबख्श रावत, वार्ड नं.-10 से भूपिंदर सिंह, वार्ड नं.-11 से मंजीत सिंह चौहान, वार्ड नं.-12 से आनंद सिंह की पत्नी जसप्रीत, वार्ड नं.-13 से मीनाक्षी चौधरी, वार्ड नं.-14 से करण वीर राणा, वार्ड नं.-15 से रविंदर कौर गुजराल, वार्ड नं.-16 से सुभाष चावला या रामचरण गुप्ता, वार्ड नं.-17 से हरमेल केसरी या राजीव मोदगिल की पत्नी, वार्ड नं.-18 से देवेंद्र बबला, वार्ड नं.-19 से सुभाष चावला या कृष्ण, वार्ड नं.-20 से शशि शंकर तिवारी, वार्ड नं.-21 से जतिंदर भाटिया, वार्ड नं.-22 से संदीप भारद्वाज, वार्ड नं.-23 से कमलेश या हीरा लाल कुंद्रा, वार्ड नं.-24 से लेखपाल या राकेश, वार्ड नं.-25 से सुरिंदर सिंह तथा वार्ड नं.-26 से रामेश्वर गिरी या चित्रजंन चंचल फिलहाल आगे हैं। पार्टी की और से टिकट फाइनल किए जाने से पूर्व वार्ड में चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के उम्मीदवारों की स्थिति को देखते हुए नामों में बदलाव भी किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News