मुंबई: इस एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, एक की मौत... हादसे में जख्मी हुई अभिनेत्री

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 07:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांदिवली में शुक्रवार रात को एक गंभीर कार दुर्घटना में मशहूर मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे घायल हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब उर्मिला अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं और उनकी कार का चालक वाहन चला रहा था। चालक की लापरवाही के कारण कार ने पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास दो मेट्रो श्रमिकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे कांदिवली के पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास हुई। उर्मिला कोठारे अपनी शूटिंग खत्म कर घर लौट रही थीं, और उनकी कार में उनका चालक था। पुलिस के अनुसार, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में चलते हुए दो मेट्रो श्रमिकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।उर्मिला को भी चोटें आईं, लेकिन उनका एयरबैग खुलने की वजह से उनकी जान बच गई। हालांकि, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा बहुत तेज रफ्तार में हुआ था।
 

कार चालक के खिलाफ केस दर्ज
समता नगर थाने में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है।
PunjabKesari
कौन है उर्मिला कोठारे?
उर्मिला कोठारे एक प्रमुख मराठी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में 'दुनियादारी', 'शुभ मंगल सावधान' और 'ति साढ्या के करते' शामिल हैं। वे अभिनेता महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से शादीशुदा हैं। उर्मिला का करियर और निजी जीवन हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News