इस महिला चौकींदार की इमानदारी पढ़कर चौंक जाएंगे आप!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 06:30 PM (IST)

मुंबई; आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है वहीं मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर काम करने वाली एक महिला चौकींदार ने इमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। जानकारी मुताबिक इस महिला का नाम सुमन धोईफोड़े है। सुमन सिला कंपनी की कर्मचारी हैं और एयरपोर्ट के सीआईपी लाउंज में तैनात थी। यह लाउंज विमान के फस्र्‍ट क्‍लास और बिनेस क्‍लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए है।

सुमन को इस लाउंज के बाथरूम में वॉश बेसिन के पास एक हीरे की अंगूठी मिली। सुमन ने इसके मालिक को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिली तो उसने पूरी ईमानदारी के साथ यह रिंग एयरपोर्ट ऑपरेटर को सौंप दी। इसके बाद एयरपोर्ट के लॉस्‍ट एंड फाउंड डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी। डिपार्टमेंट ने यह रिंग सुमन से लेकर यात्री तक पहुंचा दी। इस रिंग की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिसवाले भी सुमन की ईमानदारी के प्रति खासे प्रभावित हुए। उन्होंने खोई रिंग वापस देने पर सुमन की खासी प्रशंसा भी की।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News