जन्मदिन से पहले मौत का 'तोहफा'! मुंबई के SBI कर्मचारी की Pahalgam Attack में दर्दनाक विदाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने एक और परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है। इस हमले में मुंबई में तैनात भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के 43 वर्षीय कर्मचारी शैलेशभाई कलाथिया की जान चली गई। यह दुखद घटना तब हुई जब वह 23 अप्रैल को अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने एक पर्यटक स्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए।

सूरत के चिकुवाड़ी के मूल निवासी शैलेशभाई कलाथिया अपनी पत्नी, बेटी, बेटे और चचेरे भाई के साथ पहलगाम घूमने आए थे। हमले में उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन शैलेशभाई की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है।

राहत आयुक्त आलोक पांडे ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "सूरत के शैलेशभाई गोलीबारी में मारे गए। उनका परिवार सुरक्षित है और हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।"

 

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद भारत में आक्रोश, पाक में खौफ! हाई अलर्ट पर वायुसेना

 

इस भयावह घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से दिल्ली हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी इस उच्च स्तरीय बैठक का हिस्सा थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ही इस आतंकी हमले की खबर मिलने के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में रोक दिया था जो इस मुद्दे पर सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

इस हमले में गुजरात के तीन अन्य पर्यटक भी घायल हुए हैं। भावनगर के रहने वाले विनोद भट्ट के हाथ में चोट लगी है लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वह भावनगर के लगभग 20 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे जो जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए थे। भावनगर के जिला कलेक्टर मनीष कुमार बंसल ने बताया कि विनोद भट्ट तब घायल हुए जब हमलावरों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाईं।

 

यह भी पढ़ें: नरमी नहीं, कुचल दो! आतंक पर कांग्रेस का कड़ा रुख, सरकार को दिया समर्थन, कहा- हमारा फुलेस्ट सपोर्ट...'

 

उन्होंने यह भी कहा कि उनके समूह के अन्य सदस्यों के घायल होने की कोई खबर नहीं है और विनोद भट्ट का अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से जुड़े अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले से जुड़े एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गुजरात के अन्य दो घायल पर्यटकों की हालत भी स्थिर है और उनका भी जीएमसी अनंतनाग में इलाज किया जा रहा है।

शैलेशभाई कलाथिया की मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरा शोक पहुंचाया है। उनका जन्मदिन मनाने की खुशी मातम में बदल गई है। यह घटना एक बार फिर आतंकवाद की क्रूरता और निर्दोष लोगों पर इसके विनाशकारी प्रभाव को उजागर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News