सलमान खान को धमकी देने पर मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ दर्ज की FIR
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी की ओर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की टीम को धमकी भरा ईमेल मिला है। कथित तौर पर शनिवार को यह ईमेल सलमान खान को मिला है, जिसमें कहा गया है कि गोल्डी बराड़ उनसे बात करना चाहता है। वहीं, इस मामले में सलमान खान की टीम की ओर से शनिवार की देर रात बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इससे पहले, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी दी थी। लॉरैंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को एक अधिकारी ने कहा कि ईमेल पर धमकी मामले के मद्देनजर पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।