गणेशोत्सव के मौके पर पीएम मोदी ने दी मुंबईकरों को तीन नए मेट्रो कोरिडोर की सौगात

Saturday, Sep 07, 2019 - 12:07 PM (IST)

मुंबई: पीएम मोदी ने गणेशोत्सव के मौके पर मुंबई को तीन नई मेट्रो का सौगात दी है। महाराष्ट्र पहुंचे पीएम मोदी का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। पीएम मोदी आज मुंबई में लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले तीन और मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। हालांकि इससे पहले मोदी ने विले पार्ले में स्थित मंदिर में गणपति की पूजा-अर्चना की।

आपको बता दें, कि इन तीनों मेट्रो कोरिडोर की लागत लगभग लगभग 19 हजार करोड़ रुपये है। वहें इन मेट्रो के कोच मेड इन इंडिया हैं। तीन मेट्रो परियोजनाएं जिनकी प्रधानमंत्री मोदी घोषणा करेंगे वे हैं- 9.2-किलोमीटर गैमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो- 10 कॉरिडोर हैं। 12.8 किलोमीटर वाला वडाला-सीएसटी मेट्रो- 11 कॉरिडोर और 20.7 किलोमीटर कल्याण-तलोजा मेट्रो -12 कॉरिडोर। 32 मंजिला मेट्रो भवन मुंबई और इसके आसपास प्रस्तावित 14 मेट्रो लाइनों के लिए एकीकृत संचालन और नियंत्रण केंद्र होगा, जिसे आरए कॉलोनी में 20,387 वर्ग मीटर भूखंड पर बनाया जाना प्रस्तावित है। मेट्रो भवन को 36 महीनों में पूरा किए जाने की उम्मीद है जबकि तीन मेट्रो लाइनों का काम 2026 तक पूरा करना निर्धारित किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भारत अर्थ मूवर्स द्वारा निर्मित पहले मेट्रो कोच का भी उद्धाटन करेंगे।

prachi upadhyay

Advertising