मुंबईः बोरिवली इलाके में लगी आग, 1 की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई के बोरिवली इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि बोरिवली पूर्व इलाके के मगाथाने मेट्रो स्टेशन के पास बने कनकिया समर्पण टावर में आग लगी है। यह टावर रिहायशी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, आग में दम घुटने से महेंद्र शाह नामक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनके नाम रंजना राजपूत, शिवनी राजपूत और शोभा सावले है।

22 मंजिला बिल्डिंग में लगी थी आग
दमकल विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, आग बिजली की वायरिंग, बिजली के तारों आदि तक ही सीमित थी। यह आग कनकिया समर्पण टावर के पहली से छठी मंजिल तक ही पहुंच सकी थी। जहां पर आग लगी थी वह 22 मंजिला वाली ऊंची आवासीय इमारत है। फिलहाल बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोग सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News