हवस की पुजारिन निकली मैडम, सुबह स्कूल में पढ़ाती फिर 5 स्टार होटल ले जाकर करती रेप, पूरा कांड कर देगा हैरान!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हर मां-बाप अपने बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद में स्कूल भेजते हैं यह भरोसा करते हुए कि शिक्षक उनका ध्यान रखेंगे और अच्छी शिक्षा देंगे लेकिन सोचिए अगर यही शिक्षक 'भक्षक' बन जाए तो? मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल से एक बेहद दहलाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह पिछले एक साल से एक नाबालिग छात्र का लगातार यौन शोषण कर रही थी। ये शर्मनाक घटनाएँ किसी सुनसान जगह नहीं बल्कि शहर के कई फाइव स्टार होटलों में अंजाम दी गईं।

POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

दादर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ POCSO एक्ट जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। ये सभी कानून बच्चों के साथ यौन अपराध करने वालों को कड़ी सजा देने के लिए बनाए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर ने छात्र को इतने लंबे समय तक चुप रखने के लिए उस पर मानसिक दबाव बनाया। चौंकाने वाली बात यह है कि वह उसे एंटी-डिप्रेसेंट (डिप्रेशन की दवाइयाँ) देती थी। इन दवाओं से छात्र की सोचने-समझने की शक्ति भी कमज़ोर हो रही थी। वह डर और झिझक में जी रहा था और किसी से कुछ कह भी नहीं पा रहा था।

 

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को बुलाया घर, रात बिताने के बाद ब्लेड से काट डाला प्राइवेट पार्ट, मां बोली- "उसका प्लान मेरे..."

 

फाइव स्टार होटलों में कई बार की गंदी हरकतें

सबसे हैरान करने वाला पहलू यह है कि आरोपी टीचर ने इस घिनौनी हरकत को एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार अंजाम दिया है। टीचर ने साउथ मुंबई के कई फाइव स्टार होटलों में छात्र को ले जाकर उसका शोषण किया। यह सब बड़ी चालाकी और सोच-समझकर किया गया था। बाहर से सब कुछ सामान्य लगता था लेकिन भीतर एक मासूम बच्चा इस क्रूरता का शिकार होकर टूट रहा था।

 

यह भी पढ़ें: One More Cancer Death: कैंसर से जूझते हुए इस मशहूर सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, इतनी कम उम्र में हारी जिंदगी की जंग

 

परीक्षा के बाद टूटा सब्र, माता-पिता ने दिखाई हिम्मत

काफी समय तक इस भयानक शोषण को सहने के बाद जब छात्र ने अपनी HSC (12वीं बोर्ड) की परीक्षा दी तब उसका सब्र टूट गया। उसने हिम्मत करके अपने माता-पिता को सारी सच्चाई बताई। उसने बताया कि कैसे टीचर ने एक नौकर के ज़रिए उसे बुलवाया और फिर कई बार उसका यौन शोषण किया।

सच्चाई जानने के बाद माता-पिता ने बिना डरे तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। अब यह मामला कोर्ट में जाएगा, और उम्मीद है कि उस टीचर को उसके जघन्य अपराध के लिए कड़ी सज़ा मिलेगी। यह घटना स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News