8 मई को नहीं उड़ान भरेगी कोई फ्लाइट, 6 घंटे बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 04:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है। वहां के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 8 मई को लगभग छह घंटे के लिए हवाई जहाजों की आवाजाही बंद रहेगी। इसका मतलब है कि इस दौरान न तो कोई फ्लाइट उड़ान भरेगी और न ही कोई फ्लाइट उतरेगी।

एयरपोर्ट का कामकाज देखने वाली कंपनी MIAL ने बताया है कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि मानसून आने से पहले हवाई पट्टी (रनवे) की मरम्मत का काम किया जाएगा। MIAL ने यह भी जानकारी दी है कि इस बारे में सभी संबंधित लोगों, जैसे कि एयरपोर्ट के कर्मचारी और एयरलाइंस कंपनियों को छह महीने पहले ही बता दिया गया था। इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया गया था। प्राइवेट कंपनी इस एयरपोर्ट को चलाती है, उसने कहा है कि दोनों रनवे 09/27 और 14/32 पर मानसून से पहले की जरूरी मरम्मत का काम 8 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

रनवे की मरम्मत क्यों जरूरी है?

अधिकारियों का कहना है कि मानसून से पहले यह सालाना मरम्मत का काम एयरपोर्ट के ढांचे को मजबूत रखने के लिए बहुत जरूरी है। MIAL ने बताया कि इस दौरान विशेषज्ञ रनवे की सतह की जांच करेंगे और यह देखेंगे कि बरसात के मौसम में पानी जमा न हो, जिससे हवाई जहाजों को सुरक्षित रूप से उतरने और उड़ान भरने में कोई परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News