शताब्दी एक्सप्रेस में पैन्ट्री कार का नाश्ता का खाने से बिगड़ी यात्रियों की तबीयत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 04:52 PM (IST)

सूरत: मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में मंगलवार को मुंबई से गुजरात के सूरत आ रहीं पांच महिलाएं पैन्ट्री कार का नाश्ता करने के बाद बीमार हो गयीं। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खीमराज मीणा ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में मुंबई से 40 महिलाओं का समूह सुबह सूरत पिकनिक के लिए आ रहा था। इस दौरान पैन्ट्री कार से महिलाओं ने नाश्ते में ब्रेड और बटर लिया।

सन साइन केटरिंग का है पैन्ट्री कार में नाश्ता देने का कॉन्ट्रैक्ट
नाश्ता करने के बाद पांच महिलाओं को उल्टी की शिकायत होने पर सूरत रेलवे स्टेशन पर उनका इलाज कराया गया तथा नाश्ता के रिफंड भी दे दिया गया। पैन्ट्री कार में नाश्ता देने का कॉन्ट्रैक्ट सन साइन केटरिंग का है। महिलाओं की शिकायत पर पैन्ट्री कार के मेनेजर को वडोदरा स्टेशन पर उतार कर आवश्यक कारर्वाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News