मुंबई के नामचीन स्कूल की महिला टीचर पर 5-स्टार होटल में छात्र के साथ शारीरिक संबंध का आरोप, कोर्ट ने दी जमानत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 11:56 AM (IST)

मुंबई: मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाने वाली 40 वर्षीय महिला शिक्षिका पर एक 16 वर्षीय छात्र के साथ जबरन यौन संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपित शिक्षक और उसकी एक महिला साथी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिक्षिका को हाल ही में गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई है, लेकिन मामले की जांच अभी जारी है।
महिला टीचर, जो दो बच्चों की मां हैं और लंबे समय से एक नामचीन स्कूल में पढ़ा रही थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षिका को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित छात्र और उसके परिवार की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें दावा किया गया कि शिक्षिका ने छात्र की सहमति के बिना कार और एक पांच सितारा होटल में शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्र ने संबंध खत्म करने की कोशिश की, तो शिक्षिका ने कथित रूप से अपनी एक महिला मित्र के माध्यम से उस पर फिर से दबाव बनाने की कोशिश की।
इतना ही नहीं, जांच में सामने आया कि शिक्षिका छात्र को कथित रूप से दवाएं भी देती थी ताकि वह किसी को कुछ न बता सके और उसके साथ संबंध बनाए रखे। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है, जो कथित घटनास्थल में शामिल बताई जा रही है।
जमानत पर हुई रिहाई, लेकिन मामला खत्म नहीं
आरोपी शिक्षिका की ओर से पेश वकीलों - नीरज यादव और दीपा पुंजानी - ने अदालत में यह दलील दी कि उनके मुवक्किल को झूठे मामले में फंसाया गया है और पुलिस हिरासत की आवश्यकता नहीं है। अदालत ने इन तर्कों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल शिक्षिका को जमानत दे दी, हालांकि विस्तृत जमानत आदेश अब तक सार्वजनिक नहीं हुआ है। शिक्षिका की सहयोगी महिला मित्र को भी इस मामले में सह-अभियुक्त बनाया गया है और उस पर भी पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज है। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि क्या पूरे मामले में पूर्व नियोजित साजिश शामिल थी।
पुलिस की जांच जारी, और खुल सकते हैं कई राज़
मामले की जांच अभी शुरुआती चरण में है। पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सबूत, सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट की मदद से घटनाक्रम की सटीकता का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही आरोपी महिला की महिला मित्र की भूमिका और संभावित षड्यंत्र की कड़ियाँ भी जोड़ी जा रही हैं।