लेस्बियन Love Story का अनोखा मामला: 6 साल से एक दूसरे में चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिवार को भनक नहीं और अब...
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों के बीच एक अद्भुत प्रेम कहानी सामने आई। यह दोनों युवतियां अलग-अलग वर्गों से ताल्लुक रखती थीं और उन्होंने एक-दूसरे से प्रेम करना शुरू कर दिया। जब उनके परिवारों ने उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं दी, तो दोनों युवतियों ने घर से भागने का निर्णय लिया और उज्जैन में जाकर शादी रचा ली। दोनों युवतियों के बीच पिछले 6 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था।
इसके बाद, उनके परिवारों ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवतियों को उज्जैन से सकुशल बरामद किया और उन्हें कोतवाली ले आई। इसके बाद, पुलिस ने जरूरी कार्रवाई की और उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया।
आपसी रजामंदी से रचाई थी शादी
पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियों ने अपनी इच्छा से शादी की थी। दोनों बालिग थीं और उनकी रजामंदी से उनके परिवारों को सौंप दिया गया। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों युवतियों को उनके परिवार के पास भेज दिया गया।