MS Dhoni Retirement: क्रिकेट जगत से आई बड़ी खबर, संन्यास को लेकर एमएस धोनी ने बता दिया सबकुछ
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 की चकाचौंध और मुकाबलों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी की हो रही है वह हैं एमएस धोनी। 43 साल की उम्र में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेटकीपिंग और मैदान पर अपनी उपस्थिति से फैंस का दिल जीतने वाले धोनी ने अब खुद अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है। लंबे समय से अटकलें लग रही थीं कि धोनी कब आखिरी बार आईपीएल में नजर आएंगे, लेकिन अब कैप्टन कूल ने साफ कर दिया है कि उनका भविष्य अब उनके शरीर की मर्जी पर निर्भर है।
“शरीर तय करेगा कि आगे खेलूंगा या नहीं” – धोनी
धोनी ने अपने संन्यास को लेकर कहा,
"मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं। मैंने इसे बहुत सरल रखा है। फिलहाल मैं 43 साल का हूं। जब यह सीजन खत्म होगा तो मैं जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा। मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मुझे एक और साल खेलना है या नहीं। लेकिन यह मैं नहीं तय कर रहा हूं, यह शरीर तय करेगा कि मैं आगे खेल सकता हूं या नहीं।"
इस बयान ने फैंस को एक बार फिर उम्मीद दी है कि धोनी अगले सीजन में भी मैदान पर नजर आ सकते हैं।
बल्लेबाजी पर उठे सवाल, फिर भी भरोसा कायम
आईपीएल 2025 में अब तक एमएस धोनी की बल्लेबाजी को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। एक मैच में उन्होंने नंबर 9 पर बल्लेबाजी की जिससे उनकी फिटनेस और रणनीति पर बहस छिड़ गई। 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की थी। सेट होने के बावजूद वह बड़े शॉट नहीं खेल पाए थे, जिससे उनकी फॉर्म पर चर्चा होने लगी। हालांकि, धोनी ने अब तक जो भी पारियां खेली हैं उनमें उन्होंने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है। फैंस अभी भी उन्हें मैदान पर देखकर उत्साहित होते हैं और उनकी रणनीतिक समझ पर पूरा भरोसा जताते हैं।
आईपीएल 2025 में अब तक का धोनी का प्रदर्शन
एमएस धोनी ने अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में कुल 76 रन बनाए हैं।
-
RCB के खिलाफ 30 रन (नाबाद)
-
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 रन
-
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 रन (नाबाद)
अब जब खुद धोनी ने कहा है कि "शरीर तय करेगा" तो फैंस को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2026 में भी पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं। उन्होंने यह फैसला दर्शकों और खुद को धोखा देने के बजाय एकदम ईमानदारी से फिजिकल फिटनेस के आधार पर छोड़ दिया है, जिससे उनकी ईमानदारी और खेल के प्रति समर्पण फिर एक बार सामने आया है।