सड़क हादसे में सांसद पप्पू यादव की भतीजी की मौत, महाकुंभ से लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की भतीजी की मौत हो गई। यह हादसा महाकुंभ स्नान से लौटते समय हुआ। मृतक भतीजी का नाम डॉ. सोनी यादव है। सोनी अपनी बुआ और अन्य रिश्तेदारों के साथ कार से महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थीं।

पूरे परिवार में शोक का माहौल 
लौटते वक्त उनकी कार सड़क पर खड़े गिट्टी लदे ट्रक से टकरा गई, जिससे वह हादसे का शिकार हो गईं। इस दर्दनाक दुर्घटना में सोनी समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई। सांसद पप्पू यादव अपनी भतीजी की मौत से गहरे सदमे में हैं और फफक-फफक कर रो पड़े। पूरे परिवार में इस घटना से शोक का माहौल है।

घटना में 4 लोगों की मौत 
दरअसल, अररिया जिले की डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक असिटेंट, एक परिचित एमआर और ड्राइवर के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस बिहार जा रही थीं। इसी दौरान गाजीपुर के बिरनो थाना के पास उनकी कार हाइवे के साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया और कार में बैठे चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

पुलिस का बयान 
गाजीपुर पुलिस के जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा गाजीपुर के बिरनों थाने के वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर हुआ। मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। मृतक बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना इलाके रहने वाले थे। सभी लोग प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान करने के बाद कार से वापस घर जा रहे थे। इस हादसे में एक शख्स घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News