MP : उज्जैन के तराना में बड़ा बवाल, बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमले के बाद पथराव-तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 01:09 AM (IST)
नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बस को रास्ता देने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा धीरे-धीरे बढ़ा और बाद में सांप्रदायिक तनाव में बदल गया। इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के एक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला किए जाने की बात सामने आई।
इस घटना से नाराज हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और गुस्से में आकर एक दर्जन से ज्यादा बसों में तोड़फोड़ कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को भारी बल तैनात करना पड़ा।
कहां की है घटना?
यह घटना उज्जैन जिले की तराना तहसील की बताई जा रही है। यहां दो समुदायों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मामला हिंसा में बदल गया।
हमले में कौन घायल?
इस झड़प में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री समेत दो लोग घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुस्लिम पक्ष पर हमले का आरोप
बजरंग दल और VHP से जुड़े लोगों का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष ने बजरंग दल के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला किया। इसी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और बसों को नुकसान पहुंचाया। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजेश आंजना ने कहा कि “हिंदूवादी कार्यकर्ता पर हमला किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए।”
पुलिस की कार्रवाई और मौजूदा हालात
पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हालात को काबू में रखने के लिए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिससे भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लग गई है। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि “स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।”
वीडियो भी आए सामने
घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें सड़कों पर खड़ी टूटी-फूटी बसें साफ दिखाई दे रही हैं। फिलहाल प्रशासन की कोशिश है कि हालात और न बिगड़ें और इलाके में शांति बनी रहे।
