जेल में भूख हड़ताल पर बैठे सांसद इंजीनियर राशिद की सेहत बिगड़ी, RML हॉस्पिटल में किए गए भर्ती

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 11:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रशीद संसद के बजट सत्र में भाग लेने के लिए पेरोल या जमानत देने की मांग को लेकर तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया। 

बारामूला से सांसद हैं इंजीनियर रशीद
इंजीनियर रशीद का असली नाम शेख अब्दुल रशीद है। वह अवामी इत्तिहाद पार्टी के चेयरमैन हैं और जम्मू कश्मीर विधानसभा के दो बार सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने बीते वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बारामूला संसदीय सीट पर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व पीपुल्स कान्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन जैसे दिग्गजों को हराकर सभी को हैरान कर दिया था। 

आतंकी फंडिंग के मामले में हुए गिरफ्तार
एनआइए ने उन्हें आतंकी फंडिंग के मामले में 2019 में गिरफ्तार किया था और उसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच, उन्हें सितंंबर-अक्टूबर 2024 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए अदालत ने जमानत पर रिहा कियाथा। इसके बाद उन्हें दोबारा तिहाड़ जेल लौटना पड़ा था। उन्होंने संसद में अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए अदालत मे जमानत के लिए आगह किया है। एनआइए ने उनकी जमानत का विरोध किया है और वह जेल में कथित तौर पर भूख हड़ताल कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News