आशिक से शादी के लिए मां ने 3 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक माँ ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अपनी ममता की सारी हदें पार कर दीं। 30 वर्षीय शिक्षिका रजिता ने अपने तीन मासूम बच्चों की हत्या कर दी।
कहानी की शुरुआत-
गुरुवार को रजिता अपने तीन बच्चों के साथ अस्पताल पहुँची। उसने दावा किया कि दही-चावल खाने के बाद वे सभी बीमार पड़ गए हैं। उसके पति और पड़ोसी भी इस घटना से सदमे में थे। शुरुआत में यह मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया।
हत्या का खुलासा-
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी। पुलिस ने जब रजिता से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह अपने प्रेमी सोरू शिव कुमार से शादी करना चाहती थी और इसलिए उसने अपने बच्चों को रास्ते से हटा दिया।
प्रेम कहानी और क्रूर योजना-
रजिता की शादी 50 वर्षीय व्यक्ति से हुई थी, जो उसकी दूसरी पत्नी थी। 2013 में उनकी शादी हुई थी। रजिता के तीन बच्चे थे। रजिता की मुलाकात अपने प्रेमी शिव कुमार से एक स्कूल रीयूनियन में हुई थी। दोनों के बीच प्यार हो गया और वे अक्सर मिलने लगे। जब रजिता ने शिव कुमार से शादी का प्रस्ताव रखा, तो उसने कहा कि वह तभी शादी करेगा जब उसके पति और बच्चे नहीं होंगे।
हत्या का तांडव-
27 मार्च को रजिता को अपने बच्चों को मारने का मौका मिला। जब उसका पति काम पर गया, तो उसने शिव कुमार को बुलाया। उसने एक-एक करके अपने तीनों बच्चों की हत्या कर दी। सबसे पहले, उसने साई कृष्णा का मुंह और नाक तौलिये से दबाया, फिर मधु प्रिया और सबसे छोटे गौतम की भी उसी तरह हत्या कर दी।
पुलिस कार्रवाई-
पुलिस ने रजिता और उसके प्रेमी शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।