मां बनी हत्यारन! पैदा होते ही बच्चे की ओपनर से की हत्या, शव को प्लास्टिक के बैग में पैक कर फैंका
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के साउथ कैरोलिना से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां पर एक मां ही अपने नवजात के लिए हत्यारन बन गई। एक मां ने अपने बच्चे के पैदा होते ही ओपनर के साथ उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा उसने शव को प्लास्टिक के बैग में पैक कर दूसरे कमरे में फैंक दिया।
एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मां ने डिलीवरी के एकदम बाद ही नवजात को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। महिला ने बच्चे पर डिलीवरी के बाद गर्भनाल काटते ही एक लंबे और लेटर ओपनर से हमला कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि मैं 25 साल से इस काम में हूं, लेकिन मैंने कभी भी ऐसी भयानक घटना नहीं देखी. उन्होंने बताया कि महिला पर बाल शोषण और हत्या का आरोप है, और उन्हें अगली बार 15 मई को अदालत में पेश होना है. मिरर यूएस की रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस को अस्पताल बुलाया गया, तो यह डरावनी घटना सामने आई।