Lucknow-Agra एक्सप्रेसवे पर कहर, कार के उड़े परखच्चे, अज्ञात वाहन ने छीनी मां-बेटे की जिंदगी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 08:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। औरास थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक कार को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई जबकि लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल दो अन्य लोगों का इलाज अभी जारी है।
खाटू श्याम मंदिर से लौट रहा था परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के 262 किलोमीटर बिंदु पर हुई। हादसे का शिकार हुई हुंडई कार में कुल चार लोग सवार थे। ये सभी सुल्तानपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अग्रहरि परिवार के सदस्य थे और खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर अपने घर सुल्तानपुर लौट रहे थे।
हादसे में 40 वर्षीय दिव्या गुप्ता (निवासी गल्ला मंडी, सुल्तानपुर) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 वर्षीय युग गुप्ता, 10 वर्षीय याना गुप्ता और कार चला रहे 44 वर्षीय गणेश अग्रहरि गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को तुरंत लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान युग गुप्ता की भी मौत हो गई। युग दिव्या गुप्ता का बेटा था।
यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से दहला यह देश, इमारतें गिरीं, चीखते चिल्लाते लोगों का Video वायरल
पुलिस ने शुरू की जांच, अज्ञात वाहन की तलाश
क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ। उन्होंने पुष्टि की कि दोनों मृतक सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी बचे दो घायलों याना गुप्ता और गणेश अग्रहरि का इलाज अभी ट्रॉमा सेंटर में जारी है।
फिलहाल औरस थाना पुलिस और यूपीडा की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है जिसने इस भीषण दुर्घटना को अंजाम दिया। यह हादसा एक बार फिर एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ़्तार और लापरवाही से होने वाली मौतों की गंभीर समस्या को उजागर करता है।