अरे भाई! Viral होने के चक्कर में मां-बेटी ने खुले आंगन में किया अश्लील डांस, यूजर्स बोले- 'यह तो किसी भी हद तक...'
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:47 AM (IST)
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया की दुनिया में सादगी और आत्मविश्वास से भरा कोई भी कंटेंट रातों-रात सनसनी बन जाता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक मां और बेटी खुले आंगन में दिल खोलकर देसी बीट्स पर डांस करती नज़र आ रही हैं लेकिन अब उनका यही नेचुरल वाइब और खुशदिल अंदाज़ उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया है क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स इस डांस को 'अश्लील' करार देते हुए कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।
बोल्ड अंदाज़ में डांस, यूजर्स हुए नाराज
वायरल वीडियो में न कोई भव्य सेट है, न महंगे कैमरे, बस खुला आसमान और दो थिरकते हुए चेहरे। वीडियो में बेटी काले रंग के आउटफिट में है जबकि मां मैरून टॉप और ढीले सलवार के देसी कॉम्बिनेशन में हैं। दोनों ही बिना किसी दिखावे के बेहद बोल्ड अंदाज़ में थिरकती दिख रही हैं। उनके चेहरे का आत्मविश्वास और सादगी जहां एक ओर लोगों को बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर रही है वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स को यह अभिव्यक्ति अश्लील लग रही है।
इमोशनल कॉम्बो पर विवाद
वीडियो के वायरल होने का एक बड़ा कारण इसका ग्राउंड-लेवल इमोशनल कनेक्शन था। सोशल मीडिया पर जहां अक्सर ओवर-ग्लैमरस कंटेंट हावी रहता है वहीं इस मां-बेटी की जोड़ी ने मॉडर्न और इमोशनल टच का एक अनूठा कॉम्बो पेश किया था लेकिन अब इसी डांस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं:
कई यूजर्स ने वीडियो पर कड़ा विरोध जताते हुए लिखा कि "मां-बेटी के रिश्ते का लिहाज रखना चाहिए था।"
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं।"
पारिवारिक समर्थन पर सवाल: कुछ यूजर्स ने सीधे सवाल किया, "आपके घर वाले नहीं देखते आपका कंटेंट या फिर सपोर्ट करते हैं।"
यह वीडियो विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। यह घटना सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नैतिकता की सीमाओं पर एक बार फिर बहस छेड़ रही है जहां किसी की सादगी को भी आसानी से आलोचना का शिकार बनाया जा सकता है।
