AAP पर भड़की कांग्रेस, कहा- दिल्ली बीमारी से बेहाल, मंत्री विदेश यात्राअाें में मस्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस ने आम अादमी पार्टी की दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि इनके मंत्रियों, सरकारी तथा पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने विदेशी दौरों पर जनता के करोड़ों रुपए बर्बाद किए हैं। इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी मंत्री शामिल हैं।

दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया का कहर
कांग्रेस के मुताबिक, यह दुख की बात है कि मंत्रियों ने ये विदेशी यात्राएं उस समय की हैं जब दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों ने महामारी का रूप लिया हुआ था। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस आरटीआई सेल के चेयरमैन वेदपाल भी थे। 

सरकारी खजाने को घाटा 
दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने पिछले 18 महीनों में 10 विदेश यात्राएं की हैं, जिसमें मनीष सिसोदिया 6 विदेश यात्राएं करके सबसे आगे हैं। दिल्ली सरकार ने आरटीआई के जवाब में पूरा ब्यौरा भी नहीं दिया है। आप सरकार के मंत्रियों ने एक दिन के विदेशी सेमीनार को अटेंड करने के लिए 4 से 5 दिन विदेशों में गुजारे हैं जिसके कारण सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का घाटा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News