Mahakaleshwar Temple: सावन में महाकाल के भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उज्जैन (Ujjain) में श्रावण (Shravan) माह में देश और विदेश से एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में भगवान महाकाल (bhagwan mahakal) के दर्शन कर चुके है। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के प्रारंभ हुए 4 जुलाई से 7 अगस्त तक 1 करोड़ 5 लाख 20 हज़ार भक्तो ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। देश का एकमात्र ऐसा शिवालय है जहां प्रतिदिन भस्म आरती होती है और यह मंदिर दक्षिणमुखी होने के कारण तांत्रिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है।
अधिक मास होने से चलित भस्म आरती की विशेष व्यवस्था की गई है। चलित भस्मारती को 08 लाख 89 हज़ार 226 भक्तों ने दर्शन किये। उन्होंने बताया कि श्रावण माह में भगवान महाकाल की भस्मारती हेतु मंदिर के पट 04 जुलाई से 11 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिनों 3 बजे खुलेंगे। 12 सितंबर से पुन: प्रात: 04 बजे खुलेगे।
मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए ऑनलाइन 400 सीटे उपलब्ध है। फॉर्म में चाही गई जानकारी भरकर रुपए 200 प्रति व्यक्ति का शुल्क ऑनलाइन जमाकर अनुमति प्राप्त कर सकते है। निशुल्क भस्मार्ती काउंटर प्रात: 07 बजे खुलता है जहा श्रद्धालु स्वयं उपस्थित होकर अपनी मूल ID दिखाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है।