दिल्ली: 472 नए मामलों के साथ कोरोना के मरीज हुए 8400 से ज्यादा

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है। आज 24 घंटे के भीतर कोरोना के 472 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8470 हो गई है। हालांकि इन 24 घंटों में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है। वहीं 187 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक कुल 3045 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, वहीं कोरोना की चपेट में आने से अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5310
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5310 है। कुल संक्रमितों की संख्या में से 50 साल से कम उम्र के 5951 लोग संक्रमित हुए हैं। 50 से 59 साल की आयु के 1302 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 60 से अधिक आयु के 1247 लोग संक्रमित हैं। वहीं कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कुल 1607 लोग भर्ती हैं। 145 लोग आईसीयू में और 21 लोग वेंटिलेटर पर हैं। 

कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 173 लोग भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटरों में 833 लोग भर्ती हैं। 24 घंटे के अंदर 166 बार कैट्स एंबुलेंस को बुलाया गया है। वहीं हेल्पलाइन नंबर 1123 कॉल रिसीव किए गए हैं। बता दें कि बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली में अन्य राज्यों से स्पेशल ट्रेनों के जरिए लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने उनके लिए एसओपी जारी कर दी है। 

 

सरकार ने यात्रियों के लिए जारी की SOP
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्पेशल ट्रेन से दिल्ली पहुंच रहे यात्रियों की पहले जांच की जाएगी। इसके बाद केवल उन्हीं लोगों को घर जाने दिया जाएगा जो कोरोना संक्रमित नहीं होंगे।

जिन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जाएगा उनको इलाज के लिए अस्पताल या क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा। उसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उनको घर भेजने पर विचार किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद से 12 मई यानी मंगलवार से चुनिंदा स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेन चलना शुरू हो गई है। ऐसे में कई स्थानों से राजधानी में भी ट्रेन आएगी। यहां रहने वाले लोग देश के अलग-अलग राज्यों से अपने घर पहुंचेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News