मोरबी ब्रिज हादसा: PM मोदी ने मोरबी घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों से भी की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में पुल दुर्घटना स्थल का दौरा कर वहां जारी तलाशी तथा बचाव अभियान की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एक अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात भी की। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी। रविवार को इस पुल के मच्छु नदी में गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था। प्रधानमंत्री दरबारगढ़ पैलेस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और पुल गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक अस्पताल में उपचाराधीन मोरबी पुल हादसे के घायलों से मुलाकात की। वह मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती कम से कम छह घायलों से मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News