पति को शराब पिलाकर खेत में सोने को कहकर आशिक के साथ रात को मनाती रंगरलियां, फिर जोर-जोर से...

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अवैध प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे पति को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। मुरादाबाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चार महीने पुराने रिश्ते ने ले ली पति की जान

यह दिल दहला देने वाली घटना बिलारी थाना क्षेत्र के अलेहदादपुर देवा नगला गांव की है। सोमवार सुबह गांव निवासी वीरपाल का शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक वीरपाल की हत्या उसकी पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष उर्फ अंशु ने मिलकर की थी। पुलिस पूछताछ के अनुसार सुनीता और अंशु के बीच यह अवैध रिश्ता चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान शुरू हुआ था।

मारपीट के बाद बना हत्या का प्लान

सुनीता ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अक्सर पति वीरपाल को शराब पिलाकर खेत पर सोने भेज देती थी ताकि वह घर पर अपने प्रेमी अंशु को बुलाकर शारीरिक संबंध बना सके। एक दिन पति वीरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया जिसके बाद उसने गुस्से में सुनीता की पिटाई की। इस घटना के बाद सुनीता ने तय कर लिया कि वह पति को रास्ते से हटा देगी।

यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! दीपावली पर खुशबूदार Candles जलाने से हो सकती है यह खतरनाक बीमारी, न करें इस्तेमाल

पुलिस के मुताबिक सुनीता ने अंशु पर दबाव डालना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने वीरपाल को नहीं मारा तो वह जहर खाकर जान दे देगी। इसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।

खेत में गला घोंटकर की हत्या

12 अक्टूबर की रात को जब वीरपाल खेत पर सोने गया तो सुनीता के कहने पर अंशु वहां पहुंचा और गला घोंटकर वीरपाल की हत्या कर दी।

रोने का नाटक पड़ा भारी

अगली सुबह जब ग्रामीणों को शव मिला तो सुनीता मौके पर पहुंची और जोर-जोर से रोने लगी। वह पति के शव से लिपटकर बार-बार यह दोहराती रही कि "तुम मुझे छोड़कर कैसे चले गए?"। शुरुआत में ग्रामीणों को सहानुभूति हुई लेकिन जब सुनीता ने पुलिस को सूचना देने से मना कर दिया और कहा कि "मैं अपने पति की मिट्टी खराब नहीं कराऊंगी," तो लोगों को उस पर शक हुआ।

यह भी पढ़ें: गजब का टोपीबाज! कमियां निकालकर 2 साल तक फ्री में खाता रहा खाना, शख्स ने निकाला फूड डिलीवरी कंपनी का दिवाला

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

पुलिस ने मृतक वीरपाल के भाई कुंवरपाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि वीरपाल की मौत गला दबाने से हुई थी जिससे हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने पत्नी सुनीता और प्रेमी अंशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अंशु ने पूछताछ में कबूल किया कि सुनीता ने उसके साथ हमेशा रहने की कसम दी थी जिसके लिए वीरपाल का ज़िंदा न रहना ज़रूरी था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News