रुला देने वाली तस्वीर : बाढ़ में बहे बाप-बेटे का मौत के बाद भी नहीं छूटा साथ, खेत में लिपटे मिले शव
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच श्योपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ पार्वती नदी में आई बाढ़ की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत हो गई। उनके शव एक दूसरे से लिपटे हुए मिले, जिसने भी यह देखा उसका दिल पसीज गया।
श्योपुर में पार्वती नदी ने ढाया कहर-
यह दुखद घटना देहात थाना क्षेत्र के आमलदा गाँव की है। बताया जाता है कि पिता-पुत्र खेत पर रखे पाइप लेने गए थे। इसी दौरान अचानक पार्वती नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे दोनों खेत में ही पानी में डूब गए। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।
शुरुआत में उनके लापता होने की खबर सामने नहीं आई थी। पार्वती नदी का जल स्तर कम होने के बाद सुबह ग्रामीणों को खेत में ही उनके शव एक दूसरे से लिपटे हुए मिले। ग्रामीणों ने बाद में उनके शवों को उठाकर खाट पर रखकर गाँव ले आए, जहाँ मातम पसर गया।
कई जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट-
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता के पीछे एक मजबूत मौसमी तंत्र काम कर रहा है। बंगाल की खाड़ी से निकलकर सतना तक फैली मानसून ट्रफ लाइन और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बारिश को और तीव्र कर रहा है। इसके अलावा, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक और ट्रफ लाइन ने मौसम को और उग्र बना दिया है। यह सिस्टम न सिर्फ आज, बल्कि अगले कुछ दिनों तक भी बारिश का सिलसिला जारी रखेगा।