Monsoon session-आज दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे PM मोदी, कोरोना पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोनों सदनों के सभी दलों के सदस्यों को संबोधित करेंगे और कोरोना की स्थिति पर चर्चा होगी। पीएम मोदी शाम को सभी दलों के सदस्यों को देश में कोरोना की स्थिति पर एक प्रजेंटेशन देंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे। रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने घोषणा की थी कि पीएम मोदी दोनों सदनों के सदस्यों को 20 जुलाई को संबोधित करेंगे और महामारी पर बात करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले मानसून सत्र शुरू होने पर दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष ने पीएम मोदी को नए मंत्रियों का परिचय नहीं कराने दिया। पीएम मोदी ने इस पर विपक्ष को लताड़ लगाई और कहा कि इतनी नकारात्मकता ठीक नहीं।

PunjabKesari

विपक्ष को नए मंत्रियों के परिचय के दौरान उचित व्यवहार करना चाहिए था लेकिन शायद कुछ लोगों को संसद का उत्साहित वातावरण पंसद नहीं है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News