Heavy Rain:  IMD का डबल अलर्ट: 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी, पर स्टाफ को रहना होगा मौजूद

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:22 AM (IST)

जयपुर:  राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज़ हवाओं के साथ हो रही भारी से अत्यंत भारी बारिश ने सड़कों से लेकर स्कूलों तक सब कुछ प्रभावित कर दिया है।

दक्षिण और पश्चिम राजस्थान के ज़िले जैसे जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर और डूंगरपुर इस बार सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, वहीं नदियों और बांधों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।

 IMD का डबल अलर्ट: 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कुछ जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि अन्य में येलो अलर्ट लागू किया गया है। इससे साफ है कि अगले 24 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं।

 रेड/ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:

  • सिरोही

  • बालोतरा

  • बाड़मेर

  • जैसलमेर

  • जालोर

 येलो अलर्ट वाले जिले:

  • पाली

  • फलौदी

  • जोधपुर

  • उदयपुर

  • सलूम्बर

  • डूंगरपुर

  • बांसवाड़ा

  • राजसमंद

इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बाकी राजस्थान में अगले सप्ताह से बारिश की तीव्रता में कमी आने का अनुमान है।

स्कूलों में छुट्टी, पर स्टाफ को रहना होगा मौजूद

भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने 9 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया है। ये जिले हैं:

  • सिरोही

  • जालोर

  • जैसलमेर

  • बाड़मेर

  • डूंगरपुर

  • बालोतरा

  • बांसवाड़ा

  • सलूम्बर

  • उदयपुर (नगरीय क्षेत्र को छोड़कर बाकी भागों में छुट्टी)

हालांकि, यह अवकाश केवल छात्रों के लिए है। स्कूल स्टाफ को संस्थान में उपस्थित रहना होगा।

कहां कितनी बारिश हुई?

पिछले 24 घंटे में बारिश के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। कुछ प्रमुख क्षेत्रों में इतनी बारिश दर्ज की गई:

  • सांचौर – लगभग 8 इंच

  • माउंट आबू – 6 इंच

  • अजमेर – 61 मिमी

  • पिलानी – 38 मिमी

  • डबोक – 52 मिमी

  • संगरिया – 57 मिमी

  • जालोर – 66 मिमी

इसके अलावा कोटा, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर सहित कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहा।

मौसम परिवर्तन का कारण: अवदाब का प्रभाव

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण राजस्थान के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर सिस्टम अब और अधिक सक्रिय होकर अवदाब (Depression) में तब्दील हो चुका है। यह सिस्टम अब गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूद है और यही आने वाले दिनों में तेज़ बारिश का मुख्य कारण बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News