मनी लॉन्ड्रिंग केस- ED ने की एकनाथ खडसे से पूछताछ, मंत्री बोले- BJP ले रही बदला

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। ईडी ने खडसे को बुधवार को समन भेज कर गुरुवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था। इसी मामले में ईडी के अधिकारी खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार कर चुके हैं।

 

खडसे ने कहा कि पुणे के भोसरी में MIDC जमीन घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे बुलाया था। खडसे ने ईडी के कार्यालय पहुंचने से पहले मीडिया से कहा कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है। भाजपा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में आने के बाद से कार्रवाई शुरू हुई है। MIDC जमीन मामले में पांच बार जांच हो चुकी है और मामला बंद हो चुका था। एसीबी ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने जांच में पहले भी सहयोग किया था, आज भी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News