घर जा रही हूं... महाकुंभ के अगले स्नान पर फिर मिलूंगी, मोनालिसा ने वीडियो शेयर कर दिया मैसेज

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली खूबसूरत नीली आंखों वाली गर्ल मोनालिसा ने घर वापिसी कर ली है। वे अपने घर के लिए रवाना हो चुकी हैं और जल्द ही एमपी के महेश्वर स्थित घर पहुंच जाएगी। मोनालिसा ने ये कदम अपनी सुरक्षा के चलते उठाया है। उन्होंने वीडियो शेयर इसका दावा किया है।

<

>

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मोनालिसा ने लिखा, ''परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।'' वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हाय गाइज, मैं अभी थोड़ी देर में महेश्वर पहुंचने वाली हूं। अगर सहायता मिली तो मैं अगले स्नान तक जरूर आऊंगी. आप सब अपना ख्याल रखना। मुझे ऐसे ही प्यार करते रहना और ज्यादा से ज्यादा मेरे वीडियो को शेयर करते रहना।''

PunjabKesari

मोनालिसा के परिवार में उनके माता- पिता और 4 भाई बहन हैं। वे थोड़ी से पढ़ी- लिखी हैं और अपने हस्ताक्षर करना जानती हैं। देशभर में लगने वाले मेलों में वह अपने परिवार समेत मालाएं और रुद्राक्ष बेचती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण मोनालिसा और उसका परिवार माला नहीं बेच पा रहे थे. लोग माला खरीदने की बजाय मोनालिसा को देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ रहे थे. इसी वजह से मोनालिसा को घर भेज दिया गया है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News