Monalisa Arrested: मोनालिसा हुई गिरफ्तार, कस्टमर से फोन पर करती थी बात, हो गया सारा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने एक बड़े नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह को चलाने वाली मुख्य आरोपी एक युवती है, जिसके तस्करी का सारा खुलासा हो गया है। जो खुद को 'मोनालिसा' बताकर अपना अवैध धंधा चला रही थी। युवती कस्टमर से फोन पर संपर्क करती थी और ऑर्डर लेने के बाद खुद उनके घर नशीली कफ सिरप की डिलीवरी करने जाती थी।  थाना पुलिस को लंबे समय से इस गोरखधंधे की भनक लगी हुई थी, लेकिन वे युवती को रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में थे। जैसे ही पुलिस को सटीक सूचना मिली, उन्होंने दबिश देकर युवती को भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र स्थित प्रयागराज हाईवे के पास एक किराए के मकान में की गई, जहां यह युवती काफी समय से यह अवैध व्यापार चला रही थी।

नाम बदलकर कर रही थी गोरखधंधा

युवती ने पुलिस से बचने के लिए अपना असली नाम छुपा रखा था। वह खुद को 'मोनालिसा' बताती थी, ताकि उसका असली नाम उजागर न हो और पुलिस उसकी पहचान न कर सके। इस अवैध व्यापार को वह पूरी प्लानिंग के साथ चला रही थी और ग्राहकों से फोन पर ऑर्डर लेकर खुद डिलीवरी करने जाती थी।

परिवार को भी धंधे में शामिल किया
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मोनालिसा ने अपने इस नशे के व्यापार में अपनी दो नाबालिग बहनों को भी शामिल कर रखा था। वह खुद ग्राहकों से डील करती थी और जरूरत पड़ने पर अपनी बहनों को भी इस काम में लगा देती थी। यह पूरा नेटवर्क बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा था।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह नशीली कफ सिरप कहां से लाई जाती थी और इसे रीवा जिले के किन-किन इलाकों में सप्लाई किया जाता था। रीवा पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News