महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा ने कराया बॉक्स ब्रैड्स, नया लुक देख फैंस हुए हैरान...दे रहे जबरदस्त रिएक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ से वायरल हुई भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने बॉक्स ब्रैड्स (Box Braids) कराया, जो उनकी नई स्टाइल स्टेटमेंट बन गई है। मोनालिसा का यह नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
बॉक्स ब्रैड्स एक प्रकार की हेयर स्टाइल है, जिसमें बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांधकर चोटी बनाई जाती है। यह स्टाइल आमतौर पर डल, घुंघराले और लंबे बालों पर किया जाता है। मोनालिसा ने इस स्टाइल को अपनाकर न सिर्फ अपने लुक को नया ट्विस्ट दिया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि वह हर ट्रेंड के साथ कदम से कदम मिला कर चलती हैं।
उनका यह वीडियो, जिसमें वह अपने नए लुक को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में मोनालिसा के फैंस उनकी खूबसूरती और स्टाइल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
नए लुक ने खींचा ध्यान
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मोनालिसा एक सैलून में बैठी नजर आ रही हैं, जहां हेयर स्टाइलिस्ट उनके बालों में पतली चोटियां गूंथ रहा है। यह खास हेयरस्टाइल बॉक्स ब्रैड्स कहलाता है, जो अफ्रीकी फैशन से प्रेरित है और दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। उनके इस नए लुक को सोशल मीडिया यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं।
फैंस दे रहे जबरदस्त रिएक्शन
जैसे ही वीडियो सामने आया, कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया। किसी ने लिखा, "महाकुंभ वाली मोनालिसा अब ग्लोबल फैशन आइकॉन बन रही हैं!" तो किसी ने कहा, "सादगी से स्टाइलिश बनने का शानदार सफर!"
महाकुंभ से वायरल हुई थी मोनालिसा
मोनालिसा पहली बार तब सुर्खियों में आई थीं जब महाकुंभ में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। उनकी सरलता और खूबसूरती ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि वह देखते ही देखते इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। अब उनका नया हेयरस्टाइल उन्हें फिर से ट्रेंडिंग लिस्ट में ले आया है।
वहीं इससे पहले मोनालिसा को फिल्म का आफर करने वाले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक सनोज मिश्रा को हाल ही में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद की गई है।
निर्देशक पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि सनोज मिश्रा ने कई वर्षों तक उनका शारीरिक शोषण किया। महिला के अनुसार, वह आरोपित निर्देशक के साथ काम करने के दौरान शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण का शिकार हुई। इस घटना के बाद मोनालिसा पूरी तरह टूट चुकी है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही है। इस दौरान उसके परिजन कंधे से सहारा देकर हिम्मत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।