कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस में टिकट के लिए रुपए की भूमिका होगी अहम: वीरप्पा मोइली

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 07:00 PM (IST)

बेंगलुरु: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली एक ट्वीट को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में आगामी चुनाव में पार्टी टिकट को लेकर निर्णय लेने में रुपए की भूमिका होगी। हालांकि उन्होंने इस ट्वीट को पोस्ट करने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने ऐसा नहीं किया है।

एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को राजनीति करने के लिए रुपए की जरूरत पड़ती है। हम आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर ठेकेदारों और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ उनके गठजोड़ को बर्दाश्त नहीं कर सकते।’

हालांकि यह ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं है। इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मिया तेज हो गईं। मोइली से जब संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि ‘यह गलती किसी और ने की। उन्होंने कहा कि उस ट्विटर हैंडल को मैं संचालित नहीं करता। यह सही(ट्वीट) नहीं है। मैं इसे वापस लेता हूं। वह विधानसभा चुनावों में घोषणापत्र समिति के प्रमुख हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News