मॉडिफाइड Mahindra Bolero और Jeep 4×4 SUV ने बचाई केरल बाढ़ में फंसे लोगों की जान

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क. केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे अधिकांश नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है और कई बांधों के गेट भी खोले गए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों से भूस्खलन और बादल फटने की खबरें आ रही हैं। कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं और प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए नियंत्रण कक्ष खोल दिए हैं। कई इलाकों में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है और ऐसे समय में विशेष purpose वाहनों या नावों की जरूरत पड़ रही है ताकि फंसे हुए लोगों को बचाया जा सके। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें युवा 4×4 एसयूवी के जरिए फंसे लोगों को बचा रहे हैं।

PunjabKesari
पहले वीडियो में एक पुरानी जेनरेशन की महिंद्रा बोलेरो को देखा जा सकता है, जो एक जलमग्न सड़क पर चल रही है। इस एसयूवी में स्नॉर्कल लगाया गया है, जिससे यह पानी में बिना किसी समस्या के चल रही है। एसयूवी में चार लोग सवार हैं और यह पानी से भरे एक घर के पोर्च में प्रवेश करती है। पानी महिंद्रा बोलेरो की खिड़कियों तक पहुंच चुका था। चूंकि यह एक पुराना मॉडल है और इसमें बहुत कम इलेक्ट्रॉनिक्स हैं, इसलिए मालिक को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। एसयूवी को आसानी से चलाते हुए देखा जा सकता है। ड्राइवर ने घर में फंसे लोगों को गाड़ी की छत और बोनट पर बैठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

View this post on Instagram

A post shared by Piyush Sharma (@thepiyushpunjabi)

दूसरे वीडियो में पुरानी महिंद्रा जीप 4×4 एसयूवी को पानी में चलाते हुए दिखाया गया है। इस एसयूवी के ऊपर लाइफबॉय और एक छोटी राफ्ट भी रखी गई है। यह एसयूवी भी विशेष रूप से ऐसे हालात के लिए मॉडिफाइड की गई है।
View this post on Instagram

A post shared by mud_fighter__¹³ (@the__slave__of__god)

बता दें यह पहली बार नहीं है, जब ऑफ-रोड वाहन मालिकों ने ऐसी परिस्थितियों में लोगों की मदद की है। 2018 में जब केरल में भारी बाढ़ आई थी, तब भी कई 4×4 मालिकों ने अपने वाहनों का उपयोग पहाड़ी क्षेत्रों में जाने और फंसे लोगों की मदद करने के लिए किया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News