''मोदी 2029 के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे'', CM फडणवीस बोले- उनके उत्तराधिकारी पर चर्चा करना जल्दबाजी होगी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2029 के बाद भी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे और उनके उत्तराधिकारी पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी होगी। फडणवीस का यह बयान शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत द्वारा किए गए उस बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय का दौरा किया था, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वह "सेवानिवृत्त" हो रहे हैं।

संजय राउत के बयान पर फडणवीस का जवाब
संजय राउत ने पिछले महीने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को नागपुर गए थे और वहां पर यह संकेत देने की कोशिश की थी कि वह अपनी सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं, खासकर तब जब वह 75 वर्ष के हो जाएंगे। राउत ने यह भी कहा था कि संघ मुख्यालय में हुई चर्चा के दौरान मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में निर्णय लिया जाएगा, और यह नेता संभवतः महाराष्ट्र से हो सकता है।

इस पर जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा करने का यह सही समय नहीं है। 2029 में मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।” उन्होंने मुंबई में 'इंडिया ग्लोबल फोरम' में बोलते हुए यह टिप्पणी की।

संघ की भूमिका और राउत के दावे का खंडन
फडणवीस ने आगे कहा कि उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा करना हमारी संस्कृति के खिलाफ है, जब तक कि वर्तमान नेता जीवित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राउत का बयान पूरी तरह से आधारहीन था और यह मुगलों की संस्कृति से जुड़ा हुआ है, जहां सत्ता का उत्तराधिकारी तय करने की चर्चा होती थी।

वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने भी इस बात का खंडन किया कि संघ ने प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी के बारे में कोई चर्चा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें ऐसी किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है।

फडणवीस की टिप्पणी से तूल पकड़ी राजनीति
फडणवीस का यह बयान राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में गर्म बहस का कारण बन गया है। उनके बयान ने इस चर्चा को ठंडा कर दिया है कि मोदी के बाद कौन नेतृत्व करेगा। भाजपा नेताओं का मानना है कि मोदी का नेतृत्व मजबूत है और आगामी चुनावों में भी मोदी ही पार्टी के नेतृत्व में रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News