व्हाइट हाउस में Modi-Trump की मुलाकात: व्यापार, ऊर्जा, और डिनर में होगी नई साझेदारी की बुनियाद

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 09:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर हैं, और वॉशिंगटन पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात आज रात व्हाइट हाउस में होगी। यह मुलाकात ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली है। इस मुलाकात को लेकर दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा खास महत्व रखता है, क्योंकि इसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, और आप्रवासन पर गंभीर बातचीत की जाएगी। व्हाइट हाउस में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में ये प्रमुख मुद्दे उठाए जाएंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी के प्रतिनिधिमंडल की कुल छह महत्वपूर्ण बैठकें भी आयोजित होंगी, जिनमें अमेरिकी कारोबारियों और भारतीय समुदाय के नेताओं से मुलाकातें शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम के बावजूद, भारतीय समुदाय ने उनका शानदार स्वागत किया। यह दिखाता है कि भारत और अमेरिका के बीच आपसी रिश्ते कितने मजबूत हैं। आज रात पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में एक प्राइवेट डिनर का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर दोनों नेता निजी बातचीत करेंगे, जो उनके व्यक्तिगत संबंधों को और प्रगाढ़ बना सकती है। इस दौरान, दोनों नेता ओवल ऑफिस में मीडिया से भी मिलेंगे और उनके संबोधन से यह साफ होगा कि दोनों देशों के बीच सहयोग को किस दिशा में ले जाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान एलॉन मस्क जैसे प्रमुख अमेरिकी कारोबारी भी उनसे मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का ध्यान व्यापारिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच कारोबार और निवेश के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। इस दौरान, ट्रंप और मोदी के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर भी अहम चर्चाएँ हो सकती हैं। एक महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब अमेरिका ने हाल ही में 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को देश से वापस भेज दिया था। यह विषय भी बातचीत में शामिल हो सकता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच आप्रवासन को लेकर कुछ मुद्दे अभी भी हल नहीं हो पाए हैं।

हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर किसी भी तरह की कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि यह विषय भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा का हिस्सा बनेगा। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से यह स्पष्ट किया कि भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि न केवल उनके देशों की बल्कि पूरी दुनिया के भविष्य के लिए बेहतर संभावनाओं का निर्माण हो सके। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News