मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मोदी

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्लीः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोली के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सोली ने मोदी को 17 नवंबर को माले में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।"

PunjabKesari


पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की नीति के तहत भारत मालदीव के साथ मिलकर संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए काम करने को उत्सुक है। मालदीव में 23 सितंबर को हुए चुनाव में विपक्षी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सोली ने उस समय राष्ट्रपति रहे अब्दुल्ला यामीन को हराकर जीत दर्ज की थी।
 

PunjabKesari

मालदीव में राजनीतिक संकट के कारण मोदी 2015 में वहां की यात्रा पर नहीं जा सके थे। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर भी जाएंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News